“कोई ऐसी चादर नहीं जलाई गई जिस पर आयत लिखी थी, दोषियों को कब्र …..”: नागपुर हिंसा मामले पर बोले सीएम मुख्यमंत्री

Photo: IANS

The Hindi Post

मुंबई | महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में नागपुर हिंसा के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि इस मामले में जांच जारी है और फिलहाल शहर में शांति बनी हुई है.

उन्होंने आगे कहा कि नागपुर में 1992 के बाद से कभी दंगे नहीं हुए और यह हालिया घटनाएं जानबूझकर भड़काई गईं. जिन लोगों का इस हिंसा में हाथ है, उन्हें कब्र से भी खोदकर हम बाहर निकालेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा, “कुछ लोगों ने जानबूझकर अफवाह फैलाने की कोशिश की कि आयत को जलाया गया, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ. कोई ऐसी चादर नहीं जलाई गई, जिस पर आयत लिखी थी. जानबूझकर यह अफवाह फैलाई गई कि आयत जलाई गई है. यह पूरी तरह से अफवाह थी.”

फडणवीस ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में उनके और पुलिस कमिश्नर के बयान में कोई अंतर नहीं है. उन्होंने कहा, “पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हम अभी जांच कर रहे हैं और अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं. इसलिए मेरे और सीपी के बयान में कोई अंतर नहीं है. जिसने हमला किया है उन्हें हम कब्र में से भी खोदकर बाहर निकालेंगे. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कई चुनौतियां हैं, और हम उनका सामना करने में सक्षम होंगे.”

सीएम फडणवीस ने आगे कहा, “नागपुर मामले में पुलिस पर हमला करने वालों को उनकी कब्रों से खोदकर निकाला जाएगा. नागपुर शांत है और यह हमेशा शांत रहता है. अन्य मामलों में तो माफी मिल जाएगी, लेकिन पुलिस पर हमले के लिए कोई माफी नहीं होगी.”

आपको बता दें कि नागपुर में सोमवार को हिंसा हुई, जिसमें कई पुलिस अधिकारी समेत अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. हिंसा के बाद लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ ही कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

इस हिंसा में उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की. इस हिंसा की शुरुआत तब हुई जब दोनों गुटों के बीच तनाव बढ़ा और स्थिति बेकाबू हो गई. पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ के कारण इलाके में तनाव फैल गया है. स्थिति को देखते हुए पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है.

 

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!