स्पांसर की कमी के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों के ट्रेनिंग किट पर लोगो नहीं : रिपोर्ट
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड में है और अभ्यास कर रही है, लेकिन उसके ट्रेनिंग किट पर किसी भी स्पांसर का लोगो नहीं देखा गया। क्रिकेटपाकिस्तान डॉट कॉम डॉट पीके के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस समय स्पांसर के लिए संघर्ष कर रहा है।
पीसीबी का पिछला स्पासंरशिप करार खत्म हो गया है और अब सिर्फ एक कंपनी ही इसकी नीलामी प्रक्रिया के लिए रुचि दिखा रही है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि जो कंपनी इसमें रुचि दिखा रही है वह पिछली कंपनी के मुताबिक, सिर्फ 30 फीसदी ही मूल्य देने को तैयार है।
रिपोर्ट की मानें तो पीसीबी का मार्के टिंग विभाग कोविड-19 के कारण समस्या से जूझ रहा है और इसी कारण कंपनियां स्पांसरशिप में दिलचस्पी नहीं ले रही हैं। साथ ही बोर्ड भी अपने नए घरेलू ढांचे के लिए स्पांसर नहीं ला पा रहा।
पीसीबी को हालांकि उम्मीद है कि टीम नए स्पांसर ढूंढ़ लेगी।
आईएएनएस