8वीं बार नीतीश कुमार ने ली बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी बने डिप्टी सीएम

फाइल फोटो | आईएएनएस

The Hindi Post

पटना । जनता दल-यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कुमार के शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। तेजस्वी यादव, दूसरी बार बिहार के उप मुख्यमंत्री बने है।

राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश और तेजस्वी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

तेजस्वी यादव ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद, बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के पैर भी छुए।

विज्ञापन
विज्ञापन

इससे पहले, नितीश ने मंगलवार को जनता दल-यूनाइटेड और भाजपा का गठबंधन खत्म कर राष्ट्रीय जनता दल व उसके सहयोगी दलों के समर्थन से राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

नीतीश ने महागठबंधन विधानमंडल दल के नेता चुने जाने के बाद मंगलवार को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

इससे पहले नीतीश ने एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। महागठबंधन को सात दलों के 164 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

भाजपा से अलग होकर नीतीश कुमार ने सात दलों के ‘महागठबंधन’ के साथ जाने का फैसला किया गया है।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!