मास्क लगाना फिर हुआ अनिवार्य, इसकी यह वजह आई सामने
09 सितम्बर को केरल के मलप्पुरम में एक 23 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस शख्स की मौत का कारण निपाह वायरस से हुआ संक्रमण था.
सोमवार यानि 16 सितम्बर को राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया. सरकार ने मलप्पुरम में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया. यानि अब सब को मास्क लगाना पड़ेगा. सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है अगला आदेश आने तक सभी को मास्क लगाना होगा.
जिस शख्स की मौत हुई है वह एक छात्र था और बेंगलुरु में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह केरल के चेम्बरम का निवासी था.
पिछले सोमवार को पेरिंथलमन्ना के एक निजी अस्पताल में छात्र की मौत हो गई थी. इलाज करने वाले डॉक्टरों को संदेह था कि मौत का कारण निपाह वायरस था. उन्होंने मृतक के शरीर से सैंपल लेकर जांच के लिए कोझीकोड मेडिकल कॉलेज थे. रिपोर्ट आई तो पता चला कि मौत का कारण निपाह वायरस था.
रविवार को राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया था कि पुणे वायरोलॉजी लैब की रिपोर्ट से भी इस बात की पुष्टि हुई है कि मृतक की मौत का कारण निपाह वायरस था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)