PUNJAB: लुधियाना में जहरीली गैस लीक होने से 9 की मौत, कई की तबियत बिगड़ी, NDRF की टीम मौके पर

The Hindi Post

चंडीगढ़ | पंजाब के लुधियाना में बड़ा हादसा हो गया है. यहां के घनी आबादी वाले गियासपुरा इलाके में जहरीली गैस लीक होने से नौ लोगों की मौत हो गई. कई लोग बीमार हो गए है.

यह हादसा हादसा लुधियाना के गियासपुरा इलाके में हुआ है. बताया जा रहा है कि गैस का रिसाव एक फैक्ट्री से हुआ. इससे भगदड़ की स्थिति बन गई.

एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “गैस लीक के कारण नौ लोगों की मौत हो गई हैं और कई लोगों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की हैं.”

एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया हैं.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सांस लेने में दिक्कत की शिकायत करने वाले करीब 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं. गैस पीड़ितों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा, “लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में फैक्ट्री में गैस रिसाव की घटना दुखद है. पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं. हर संभव मदद की जा रही हैं.”

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है. कुछ लोग जान बचाने के लिए अपने घरों से बाहर आ गए.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!