NIA ने जारी की 43 गैंगस्टर्स-आतंकियों की लिस्ट, फोटो भी जारी की

Photo: IANS

The Hindi Post

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि NIA ने 43 कुख्यात अपराधियों की फोटो जारी की गई है. NIA इन बदमाशों की संपत्ति की जानकारी जुटा रही है, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके.

इसके साथ ही NIA ने अपील की है कि इन गैंगस्टर्स की प्रॉपर्टी, व्यापार समेत कोई भी डिटेल्स अगर किसी व्यक्ति के पास हो उसे शेयर करे (NIA के साथ) .

जिन अपराधियों की लिस्ट जारी की गई है, उनमें से कई भारत की जेलों में बंद हैं तो कुछ भारत से फरार होकर विदेशी धरती पर छुपे हुए है.

लिस्ट में है इनके नाम –
1. अर्शदीप डाला

2. लखबीर सिंह लांडा

3. गोल्डी बराड़

4. लारेंस बिश्नोई

5. जसदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया

6. अनमोल बिश्नोई

7. काला जठेड़ी

8. विरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा

9. जोगिंदर सिंह

10. राजेश कुमार उर्फ राजू मोटा

11. राज कुमार उर्फ राजू बसूड़ी

12. अनिल चिप्पी

13. मोहम्मद सहबाज अंसारी

14. सचिन थापन बिश्नोई

15. विक्रांत सिंह उर्फ विक्रम बराड़

16. दरमन सिंह उर्फ दरमनजोत कहलोन

17. सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू

18. दलीप कुमार उर्फ भोला

19. प्रवीण वाधवा उर्फ प्रिंस

20. युद्धवीर सिंह

21. विकास सिंह

22. गौरव पटयल उर्फ सौरव ठाकुर

23. सुखप्रीत सिंह उर्फ बुद्धा

24. अमित डागर

25. कौशल चौधरी

26. आसिफ खान

27. नवीन डबास उर्फ नवीन बाली

28. छोटू राम उर्फ भट

29. जगशीर सिंह उर्फ जग्गी

30. सुनील बालियान

31. दलेर सिंह

32. दिनेश शर्मा

33. मनप्रीत सिंह पीटा

34. हरीओम उर्फ टीटू

35. हरप्रीत

36. सखबीर सिंह

37. इरफान उर्फ चीनू पहलवान

38. सन्नी डागर

39. भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपी राणा

40. संदीप उर्फ बंदर

41. सुखदोल सिंह

42. गुरपिंदर सिंह

43. नीरज उर्फ पंडित

NIA ने एक नंबर भी जारी किया है. इसके साथ की लोगों से अपील करते हुए कहा गया है कि यदि आपके पास बदमाशों के के नाम पर या उनके सहयोगियों, मित्रों और रिश्तेदारों के नाम पर स्वामित्व वाली संपत्तियों/परिसंपत्तियों/व्यवसाय के बारे में कोई जानकारी है तो कृपया फोन नंबर- 7290009373 पर WhatsApp करें.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!