एनएचआरसी ने अंतरधार्मिक विवाह के कारण दलित युवक की हत्या मामले में लिया संज्ञान, तेलंगाना सरकार को जारी किया नोटिस

The Hindi Post

नई दिल्ली । राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हैदराबाद के सरूरनगर में एक 25 वर्षीय व्यक्ति की उसकी पत्नी के भाई और एक अन्य व्यक्ति के  द्वारा बेहरमी से हत्या किए जाने के मामले को गंभीरता से लिया है। आयोग ने इस संदिग्ध ‘ऑनर किलिंग’ के एक मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, तेलंगाना को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

दरअसल लड़की का परिवार उसके अंतर-धार्मिक संबंध और शादी के खिलाफ था। हालंकि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी।

मुख्य सचिव को आयोग के निर्देश पर यह रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है कि क्या अंतरजातीय या अंतर धर्म विवाह के मामलों में ‘ऑनर किलिंग” की ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार की कोई नीति है या नहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

डीजीपी को मामले में जांच की वर्तमान स्थिति, पीड़ित की पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा उन्हें दी गई किसी भी राहत की जानकारी आयोग को देने के लिए कहा गया है।

साथ ही आयोग यह भी जानना चाहेगा कि क्या इस मामले में पुलिस अधिकारियों की ओर से कोई चूक हुई है, यदि हां, तो दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!