शाहरुख खान धमकी मामले में आया नया मोड़, आरोप में फंसे व्यक्ति ने कहा – “मेरा ….”

The Hindi Post

रायपुर | अभिनेता शाहरुख खान को कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस ने धमकी देने वाले की पहचान कर ली है. कॉल करने वाले का नाम फैजान खान बताया जा रहा है.

बांद्रा पुलिस ने कॉल (जिस नंबर से धमकी मिली थी) को ट्रेस किया तो छत्तीसगढ़ के रायपुर का निकला. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर दबिश देकर फैजान को ढूंढ निकाला.

रायपुर में पंडारी इलाके के रहने वाले फैजान के मोबाइल से बांद्रा पुलिस स्टेशन के लैंड लाइन पर शाहरुख खान को धमकी भरा कॉल आया था. लेकिन फैजान का कहना है कि उसका मोबाइल चोरी हो गया था. इसके बाद केस और उलझ गया है.

फैजान ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने अपने फोन चोरी होने की शिकायत भी लिखवाई है. पुलिस अब उस मोबाइल और चोर की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी की कॉल पांच नवंबर को आई थी. इसके बाद पुलिस ने बांद्रा थाने में बीएनएस की धारा 308(4) और 351(3)(4) के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

लोकेशन ट्रेस होने के बाद पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंची और फैजान नाम के शख्स की पहचान की. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसका फोन दो नवंबर को चोरी हो गया था. इस बयान से पुलिस की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि, पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन करने वाले ने कहा था कि अगर शाहरुख खान ने मुझे 50 लाख रुपये नहीं दिए, तो उसे मार डालूंगा. पुलिस ने जब कॉल करने वाले से उसकी पहचान पूछी तो उसने जवाब में कहा कि ‘यह मैटर नहीं करता कि मेरा नाम क्या है’ अगर मेरा नाम लिखना ही है तो हिंदुस्तानी लिखो.’ फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!