नए आरबीआई गवर्नर की हुई नियुक्ति, इनको मिली जिम्मेदारी

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को नया गवर्नर मिलने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, संजय मल्होत्रा को रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास के कार्यकाल में विस्तार नहीं होने के बाद की गई है.

संजय मल्होत्रा ​​वर्तमान में वित्त मंत्रालय में सचिव (राजस्व) हैं. वह शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. शक्तिकांत छह साल तक आरबीआई गवर्नर रहे. वह सबसे लंबे समय तक आरबीआई गवर्नर रहने वाले दूसरे व्यक्ति हैं.

संजय मल्होत्रा ​​1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर से कंप्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी. उन्होंने प्रिंसटन विश्वविद्यालय, अमेरिका से सार्वजनिक नीति (पब्लिक पालिसी) में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की थी.

उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद शक्तिकांत दास ने केंद्रीय बैंक की जिम्मेदारियां संभाली थी. आपको बता दे कि संजय मल्होत्रा का कार्यकाल अगले तीन साल के लिए होगा.

आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा (फोटो: आईएएनएस)

मल्होत्रा के पास वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में लंबा अनुभव है. उन्होंने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव के तौर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं.

इसके अलावा, उन्हें केंद्र और राज्य सरकारों में टैक्स और वित्तीय मामलों का भी गहरा अनुभव है.

शक्तिकांत दास का कार्यकाल भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में 2018 में शुरू हुआ था और उनके कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण आर्थिक निर्णय लिए गए.

हालांकि, सरकार ने उनके कार्यकाल में कोई विस्तार करने का निर्णय नहीं लिया है. बताया जा रहा है कि संजय मल्होत्रा की नियुक्ति का फैसला वित्तीय सेवा क्षेत्र में उनके अनुभव को देखते हुए लिया गया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!