देश में 21 अप्रैल के बाद पहली बार 3 लाख से कम कोरोना केस
नई दिल्ली | देश में करीब एक महीने बाद कोरोना के नए मामले 3 लाख से नीचे आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,81,386 नए मामले सामने आए हैं, जोकि 25 दिनों में सबसे कम हैं। वहीं गत 24 घंटों में महामारी से 4,106 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
12 मई को भारत में 4,205 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 7 मई को देश में कोरोना के सबसे ज्यादा 4,14,188 मामले दर्ज किए थे।
भारत में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या अब 2,49,65,463 है, जिसमें 35,16,997 सक्रिय मामले हैं और अब तक 2,74,390 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 3,78,741 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 18,29,26,460 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें पिछले 24 घंटों में 6,91,211 लोगों को टीका लगाया गया है।
आईएएनएस