नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते ने भाजपा को कहा अलविदा
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा दे दिया है.
बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा को संबोधित अपने पत्र में, चंद्र बोस ने कहा, “जब मैं बीजेपी में शामिल हुआ, तो मुझसे वादा किया गया था कि मुझे नेताजी सुभाष चंद्र बोस और शरत चंद्र बोस की समावेशी विचारधारा का प्रचार करने की अनुमति दी जाएगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.”
चंद्र कुमार बोस ने अपने पत्र में कहा, “यह भी निर्णय हुआ था कि आजाद हिंद मोर्चा बनाया जाएगा जिसका प्राथमिक उद्देश्य अलग-अलग धर्म, जाति और पंथ के बावजूद सभी समुदायों को भारतीय के रूप में एकजुट करने की नेताजी की विचारधारा को बढ़ावा देना था.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश को एकजुट रखने के लिए यह जरूरी है.
उन्होंने आगे कहा, “इन उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए मेरे प्रयासों को भाजपा से कोई समर्थन नहीं मिला. बल्कि मेरे प्रस्तावों को नजरअंदाज कर दिया गया.”
चंद्र कुमार बोस, जिन्हें 2016 में पश्चिम बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था, को 2020 के संगठनात्मक फेरबदल के दौरान पद से हटा दिया गया था.
बोस ने विभिन्न मुद्दों पर पश्चिम बंगाल नेतृत्व से बार-बार सवाल किए है. उन्होंने पार्टी के आधिकारिक रुख के खिलाफ जाकर 2019 में सीएए का भी विरोध किया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क