एनसीबी टीम ने वानखेड़े से 4 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की

समीर वानखेड़े (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

मुंबई | नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की सतर्कता टीम ने बुधवार को मुंबई पहुंचकर एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े से बांद्रा कैंप कार्यालय में करीब साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। टीम के अगुआ ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि उन्होंने उनसे बहुत सारे दस्तावेज और अन्य सबूत एकत्र किए हैं और समीर ने मामले में अपना पक्ष पेश किया।

सिंह ने बुधवार शाम को कहा, “अगर जरूरत पड़ी तो हम आगे की जांच करेंगे और मामले से संबंधित और दस्तावेज मांगेंगे।”

साथ ही, उन्होंने कहा कि एनसीबी की सतर्कता टीम ने अन्य दो ‘पंच-विंटेसेस’ ‘प्रभाकर सैल-जी और किरण गोसावी-जी’ का बयान दर्ज करने के लिए उन्हें टीम के सामने पेश होने का अनुरोध किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सिंह ने कहा, “हमने उन्हें उनके ज्ञात पते पर समन देने की कोशिश की, लेकिन हम सफल नहीं हो सके। हम मीडिया के माध्यम से अपील करते हैं कि वे दोनों अगले दो दिनों में हमारे सामने पेश हों और अपना बयान दर्ज करवाएं – विशेष रूप से प्रभाकर सैल-जी जिनके हलफनामे (23 अक्टूबर) के परिणामस्वरूप यह जांच शुरू हुई है।”

एनसीबी की टीम सैल से उनके उस बयान के लिए पूछताछ करने की योजना बना रही है, जिसमें दावा किया गया है कि गोसावी, जो इस समय फरार है, उसने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान से अपने बेटे आर्यन की रिहाई के लिए कथित तौर पर 18 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की बोली लगाई थी।

सैल ने यह भी कहा कि इस राशि में से 8 करोड़ रुपये कथित तौर पर वानखेड़े को दिए जाने थे। उनके खिलाफ कई और आरोप लगाए गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

एनसीबी की जांच 2 अक्टूबर को एक क्रूज जहाज पर आयोजित एक कथित रेव पार्टी पर एनसीबी के छापे के सिलसिले में शुरू की गई है, जिसमें आर्यन खान सहित मनोरंजन उद्योग के 8 युवाओं को पकड़ा गया था, जिससे एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

इस बीच, व्यवसायी एच.बी. बाफना ने दावा किया है कि उनकी तस्वीर सैम डिसूजा के रूप में प्रसारित की गई है, जो सैल के बयान के मुताबिक, कथित जबरन वसूली की बोली से जुड़े लोगो
में से एक है।

बाफना ने अपनी जान को खतरा बताया है और जांच की मांग की है कि 24 अक्टूबर को सैम डिसूजा के रूप में उनकी तस्वीर कैसे जारी की गई।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!