भारतीय सुरक्षा बलों ने 19 पाकिस्तानियों को बचाया, जानिए क्या है यह मामला

मछली पकड़ने वाले जहाज पर दिखाई दे रहे सोमाली डाकू (फोटो: @indiannavy)

The Hindi Post

भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने मछली पकड़ने वाले जहाज जिसका नाम ‘अल नईमी’ है को सोमाली सशस्त्र समुद्री डाकुओं से बचा लिया है. दरअसल, 11 सोमाली समुद्री डाकुओं ने ‘अल नईमी’ जहाज का अपहरण कर लिया था.

अधिकारियों ने बताया कि नौसेना के मरीन कमांडो ने ऑपरेशन चलाकर 19 पाकिस्तानी नागरिकों समेत चालक दल को बचाया है.

एक अधिकारी ने कहा कि कोच्चि से लगभग 850 एनएम पश्चिम में दक्षिणी अरब सागर में तैनात भारतीय युद्धपोत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ‘अल नेमी’ जहाज को बचाया.

अधिकारियों ने कहा कि भारतीय युद्धपोत ने मछली पकड़ने वाली नौका “अल नईमी” और उसके चालक दल (19 पाकिस्तानी नागरिकों) को 11 सोमाली समुद्री डाकुओं से बचाया है.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में भारतीय नौसेना का यह दूसरा सफल समुद्री डकैती रोधी अभियान था.

भारतीय रक्षा अधिकारियों ने कहा कि भारतीय नौसेना के युद्धपोत, क्षेत्र में सुरक्षा प्रदान करने के लिए हिंद महासागर में सभी जगह तैनात हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!