श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

गुलाबी शर्ट पहने बैठे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार दोपहर जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब गोगामेड़ी अपने घर के के अंदर बैठे थे. हमलावर उन्हें गोली मारकर फरार हो गए.

घटना के तुरंत बाद गोगामेड़ी को मेट्रो अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सुखदेव सिंह पर फायरिंग के दौरान वहां मौजूद अजीत सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फायरिंग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. आसपास के सभी प्रमुख रास्तों पर नाकाबंदी करवाई गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का घर श्याम नगर जनपथ पर स्थित है. मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे दो बदमाश उनके घर पहुंचे और उन को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी. सूत्रों के मुताबिक गोगामेड़ी को चार गोलियां लगी.

गोगामेड़ी को गोली मारने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले. इस दौरान उन्होंने एक कार को हाईजैक करने की कोशिश भी की सफलता हाथ नहीं लगी क्योंकि ड्राइवर ने कार भगा ली थी.

इसके बाद बदमाशों ने एक चालक से स्कूटी लूट ली और उस पर सवार होकर भाग निकले.

गोगामेड़ी लंबे समय तक राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े रहे थे. बाद में उन्होंने अपना अलग संगठन बना लिया था. इसकी वजह थी करणी सेना में हुआ एक विवाद.

फिल्म पद्मावत को लेकर राजस्थान में हुए विरोध प्रदर्शन और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर मामले के चलते वह चर्चा में आए थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!