कूनो में नामीबिया से लाई गई मादा चीते की मौत

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

श्योपुर/ भोपाल | दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से श्योपुर जिले (मध्य प्रदेश) में स्थित कूनो नेशनल पार्क में लाए गए चीतों में से एक मादा चीता की मौत हो गई है.

इस मादा चीते की किडनी संक्रमित थी. इसकी उम्र चार साल थी और इसका नाम ‘साशा’ था.

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस मादा चीता का शव सोमवार को बरामद हुआ है मगर यह साफ नहीं हो पाया है कि उसकी मौत आखिर कब हुई. वन्य प्राणी विशेषज्ञों का दल पालपुर कूनो पहुंच गया है.

ज्ञात हो कि पालपुर कूनो नेशनल पार्क में दो चरणों में 20 चीतों को छोड़ा गया था. इनमें से एक चीते की मौत हुई है. इस तरह अब इस नेशनल पार्क में चीतों की संख्या 19 रह गई है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!