पहले पति को किया बेहोश फिर प्रेमी के संग मिलकर उतारा मौत के घाट, लाश के किए 15 टुकड़े.. फिर प्रेमी के साथ शिमला में किया एन्जॉय, पुलिस ने बताई हत्याकांड की पूरी कहानी

मेरठ | सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में मेरठ पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सौरभ का शव एक ड्रम में मिला था. उसके शव के टुकड़ों को इस ड्रम में भर दिया गया था. इसके बाद ड्रम में सीमेंट का घोल बना के शव के ऊपर डाल दिया गया था. इससे शव सीमेंट में जकड़ गया था.
इस खौफनाक हत्याकांड को अंजाम देने के लिए सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने कथित तौर पर योजना बनाई थी.
आपको बता दे कि सौरभ की हत्या 04 मार्च को कर दी गई थी.
पुलिस के अनुसार, सौरभ की हत्या 4 मार्च को कर दी गई थी. हत्या से पहले उसे कोई नशीला पदार्थ खिलाया गया था. उसके बेहोश हो जाने पर उसे मौत के घाट उतार दिया गया था. इसके बाद शव के 15 टुकड़े कर के अवशेषों को एक ड्रम में छुपा दिया गया था. फिर इन टुकड़ों को सीमेंट से सील कर दिया गया था.
पुलिस ने बताया कि 4 मार्च की रात को मुस्कान ने सौरभ के खाने में नींद की गोलियां मिला दी थी. जब वह बेहोश हो गया तो मुस्कान और साहिल ने उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद सौरभ के शव को 15 टुकड़ों में काट दिया गया था. ऐसा शव को ठिकाने लगाने के लिए किया गया था.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुष्टि की कि मुस्कान और साहिल ने अपराध कबूल कर लिया है. उन्होंने कहा कि दोनों पर हत्या, साजिश और सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुस्कान ने सौरभ पर चाकू से वार किए थे जबकि साहिल ने उसके (सौरभ) के हाथ पकड़े थे. इसके बाद साहिल ने मुस्कान को ड्रम, रेत और सीमेंट की बोरियां लाने को कहा था.
उन्होंने कहा, “आरोपियों ने हमें बताया कि वे बाजार से चाकू लेकर आए थे. उन्होंने हत्या करने के बाद शव के टुकड़े लिए और उन्हें ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट डाल दिया. इसके बाद आरोपी शिमला और कसोल में छुट्टियां मनाने चले गए.”
श्मिला से वापस आने के बाद दोनों ने योजना बनाई कि सब को यह कहा जाए कि सौरभ विदेश गया है. इधर सौरभ को ढूंढा जा रहा था. उसके न मिलने पर एक पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई गई थी.
इसके बाद मुस्कान और साहिल से पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों ने सच उगल दिया. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सौरभ (मृतक) और मुस्कान ने 2016 में प्रेम विवाह किया था और 2019 में उनकी एक बेटी हुई. बेटी के जन्म के बाद सौरभ ने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने का सोचा. इसलिए उसने मर्चेंट नेवी की नौकरी छोर दी. पर उसका यह फैसला परिवार को पसंद नहीं आया.
2023 में सौरभ बेकरी में काम करने के लिए लंदन चला गया लेकिन आर्थिक तंगी बनी रही. इधर मुस्कान का परिवार उसे (मुस्कान) को आर्थिक मदद करता रहा. सौरभ को शराब पीने की भी आदत थी जिससे उनके (मुस्कान और सौरभ) रिश्ते में और तनाव आ गया.
जब सौरभ 24 फरवरी को अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए भारत लौटा तो एक बार फिर से दोनों (मुस्कान और सौरभ) के बीच तनाव उभर आया. इसके अगले ही दिन यानि 25 फरवरी को मुस्कान और साहिल ने सौरभ को मारने की कोशिश की थी पर वे अपने प्रयास में सफल नहीं हो सके थे.
पुलिस ने उस ड्रम को बरामद कर लिया है जिसमें सौरभ के शव के टुकड़े करके छुपा दिए गए थे. पुलिस को सीमेंट को तोड़ने के लिए ड्रिल मशीन का उपयोग करना पड़ा था.
आईएएनएस/हिंदी पोस्ट वेब डेस्क