संगीतकार विशाल ददलानी ने यूपी के CM को दिया चैलेंज, क्या हैं यह मामला?

Vishal Dadlani (1)
The Hindi Post

गायक और संगीतकार विशाल ददलानी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चैलेंज दिया हैं.  इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिया गया उनका यह चैलेंज सुर्खियां बन गया है. विशाल ने सीएम योगी की एक न्यूज का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. इस न्यूज में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संगम के जल में फीकल बैक्टीरिया यानि कि मल के बैक्टीरिया वाली रिपोर्ट को गलत बताया था.

इस न्यूज का स्क्रीनशॉट अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए विशाल ने लिखा, “सर नफरत करने वालों की चिंता मत कीजिए. हम आपका यकीन करते हैं. प्लीज जाकर नदी के पानी का अच्छा सा घूंट कैमरे के सामने लीजिए.”

दरअसल, संगम के जल में बड़ी मात्रा में फीकल बैक्टीरिया यानि कि मल के बैक्टीरिया होने की रिपोर्ट को सीएम योगी ने गलत बताया था. उन्होंने कहा था, “लोग द्वेष की वजह से ऐसी बातें फैला रहे हैं. संगम का पानी नहाने और आचमन करने के योग्य है.”

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!