मुंबई में रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची मुंबई और असम पुलिस की टीमें, फिर……

The Hindi Post

मुंबई | ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स पर अश्लील जोक्स करने के मामले में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका फोन भी बंद है और पुलिस उनसे संपर्क नहीं कर पा रही है.

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, “रणवीर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में जांच शुरू करने वाली मुंबई पुलिस शुक्रवार को वर्सोवा इलाके में उनके फ्लैट पर गई, लेकिन वह बंद मिला.”

इलाहाबादिया को उनके विवादास्पद बयानों की जांच के सिलसिले में गुरुवार को खार थाने में हाजिर होने के लिए कहा गया था लेकिन उनके उपस्थित न होने पर पुलिस ने उन्होंने दूसरा समन जारी शुक्रवार को बुलाया था.

पॉडकास्टर इलाहाबादिया ने खार पुलिस से रिक्वेस्ट की थी कि उनका बयान उनके आवास पर ही दर्ज किया जाए लेकिन उनके अनुरोध ठुकरा दिया गया है.

इस बीच, असम पुलिस की भी एक टीम रणवीर इलाहाबादिया से पूछताछ करना चाहती है.

बता दें कि, कुछ दिन पहले समय रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सारे एपिसोड हटाने की जानकारी दी थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, “जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो.”

गौरतलब है कि राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य को तलब किया है. मामले की सुनवाई 17 फरवरी को निर्धारित की गई है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!