पुलिस लॉकअप में आरोपी ने की आत्महत्या, इस मामले में लाया गया था थाने….

Dead Body

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

मुंबई | मुंबई के सहार पुलिस स्टेशन के लॉकअप में एक 26 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली जिसके बाद इस मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. मृतक की पहचान अंकित राय के रूप में हुई है, जो एयरपोर्ट इलाके में स्थित एक होटल में शेफ के रूप में कार्यरत था.

अंकित राय चार-पांच दोस्तों के साथ एक आवास में रहता था और उसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस घटना ने पुलिस हिरासत में सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पुलिस के अनुसार, अंकित को बीती रात चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 9 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. हालांकि दोपहर में लॉकअप के टॉयलेट में अंकित ने कथित तौर पर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस का कहना है कि अंकित ने अपने रूममेट्स के मोबाइल फोन चुराए थे. हाल ही में पांच मोबाइल फोन गायब होने की शिकायत मिली थी, जिनमें से तीन अंकित के पास से बरामद किए गए, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया था. इस घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं, खासकर यह कि लॉकअप में गमछा कैसे पहुंचा. पुलिस नियमों के अनुसार हिरासत में बंद व्यक्ति को कोई भी निजी सामान रखने की अनुमति नहीं होती. ऐसे में यह संदेह पैदा हो रहा है कि अंकित ने गमछा कैसे हासिल किया और लॉकअप की निगरानी व्यवस्था में कहां चूक हुई.

पुलिस अधिकारियों के प्रारंभिक बयानों के अनुसार, अंकित चोरी के आरोप और गिरफ्तारी के कारण गंभीर मानसिक तनाव में था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया हो. हालांकि, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है.

क्राइम ब्रांच लॉकअप की निगरानी प्रणाली, ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के रिकॉर्ड और हिरासत प्रोटोकॉल के पालन की समीक्षा कर रही है.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!