मशहूर उद्योगपति को मिली जान से मारने की धमकी, धमकी देने वाले ने की 400 करोड़ की डिमांड

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

उद्योगपति मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है. एक हफ्ते के अंदर ये तीसरी बार है जब मुकेश अंबानी को धमकी मिली है. इस बार धमकी देने वाले ने अंबानी से 400 करोड़ रुपये की रकम मांगी है.

अंबानी को सोमवार को (30 अक्टूबर 2023) को फिर एक मेल आया जिसमें धमकी देते हुए 400 करोड़ की मांग की गई. गौरतलब है कि इससे पहले लगातार दो बार रिलायंस चेयरमैन को इसी तरह की धमकी मिली थी, हालांकि, तब कम रकम मांगी गई थी. पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी (फोटो: आईएएनएस)
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी (फोटो: आईएएनएस)

पहले मेल के जरिए फिरौती 27 अक्टूबर को मांगी गई थी और डिमांड 20 करोड़ रुपये की गई थी, जबकि दूसरी बार फिरौती के लिए मेल 28 अक्टूबर को आया था जिसमें फिरौती की रकम को बढ़ाकर 200 करोड़ रुपये कर दिया गया था. अब तीसरी बार आई धमकी में 400 करोड़ की मांग की गई है.

मुकेश अंबानी को भेजे गए तीसरे मेल में न केवल फिरौती की रकम कई गुना बढ़ाई गई है बल्कि मेल में धमकी का अंदाज भी सख्त किया गया है. इसमें लिखा गया है कि तुमने हमारी बात नही मानी अब रकम 400 करोड़ हो गई. तुम्हारी सुरक्षा कितनी भी कड़ी क्यों ना हो हमारा एक स्नाइपर काफी है.

ANI ने पुलिस के हवाले से रिपोर्ट किया कि मुकेश अंबानी को एक ही ईमेल ID से तीन दिनों में तीन बार जान से मारने की धमकी मिली है. पिछले ईमेल का जवाब न मिलने पर अब धमकी देने वाले ने अंबानी से ₹400 करोड़ की मांग की है. मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

तीन बार धमकी आने से पुलिस इस मामले की जांच में पूरी शिद्दत से जुट गई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!