भोपाल से पकड़ा गया ‘सीरियल किलर’, हर बार बनाता था चौकीदारों को निशाना

सांकेतिक तस्वीर (क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

भोपाल/सागर | मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक के बाद एक, ड्यूटी के दौरान सो रहे चौकीदारों की हत्या करने वाले सीरियल किलर को भोपाल से धर दबोचा है. आरोपी कथित तौर पर 6 सिक्योरिटी गार्ड्स की हत्या (मई से लेकर अब तक ) में शामिल है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, चार चौकीदारों पर कथित तौर पर एक हफ्ते के अंदर हमला हुआ था. इनमें से एक चौकीदार, अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है। वो भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज जारी है.

राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि चौकीदारों की क्रूर व नृशंस हत्या करने वाले को पुलिस ने भोपाल में गिरफ्तार किया है. उसने भोपाल में भी एक चौकीदार की हत्या की थी. पुलिस आरोपी तक चौकीदार की हत्या कर लूटे गए मोबाइल के सहारे पहुंची.

विज्ञापन
विज्ञापन

डा मिश्रा के अनुसार, आरोपी सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र के केकड़ा गांव का निवासी है. आरोपी ने यह हत्याएं क्यों की इस बात का जल्दी ही खुलासा हो जाएगा.

पकड़े गए शख्स का नाम शिव प्रसाद (उम्र 19 साल) है. उसको शुक्रवार तड़के भोपाल से गिरफ्तार किया गया। अब उससे पूछताछ की जा रही है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसने (शिव प्रसाद) 6 हत्याओं (चौकीदारों की हत्याओं) को अंजाम देने का जुर्म कबूल कर लिया है। उसने एक हत्या को पुणे में भी अंजाम दिया है.

पुलिस के अनुसार, वह KGF फिल्म से प्रभावित था. उसने पुलिस को बताया कि वो चौकीदारों को तब निशाना बनाता था जब वो रात के समय सो रहे होते थे. आरोपी धाराप्रवाह अंग्रेजी भाषा में बात कर लेता है और इससे पहले वो गोवा में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था.

सागर जिले में बीते कुछ दिनों में ड्यूटी के दौरान सो रहे चार चौकीदारों पर हमला करके उनकी जान ले ली गई. हमले का अंदाज एक जैसा था. इन चौकीदारों के सिर पर चोट की गई थी. 

विज्ञापन
विज्ञापन

बीते एक हफ्ते में तीन चौकीदारों की हत्या से पूरे सागर जिले में सनसनी फैल गई थी। खास तौर पर चौकीदार डरे हुए थे.

सागर के कैंट थाना क्षेत्र के कारखाने में सो रहे चौकीदार के सिर पर हथौड़े से हमला किया गया था. इसी तरह कला और वाणिज्य कॉलेज के चौकीदार के सिर पर पत्थर से हमला किया गया था. तो मोती नगर थाना क्षेत्र में निमार्णाधीन मकान में सो रहे चौकीदार पर फावड़े से हमला किया गया था.

इसी तरह मकरोनिया क्षेत्र में भी निमार्णाधीन पुल के नीचे सोते समय चौकीदार के सिर पर हमला किया गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. 

पुलिस की जांच के दौरान एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद शर्ट और पैंट पहने दिखाई दे रहा है. पुलिस ने इस व्यक्ति का स्केच बनवा कर जारी किया था.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
इनपुट्स: आईएएनएस 

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!