मध्य प्रदेश: परिवहन अधिकारी के घर छापेमारी, करोड़ों की संपति का खुलासा

The Hindi Post

जबलपुर | मध्यप्रदेश में जबलपुर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के आवास पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की दबिश में आय से 650 फीसदी अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है। 

परिवहन अधिकारी के जबलपुर में पांच आवास और एक फार्म हाउस भी है। ईओडब्ल्यू से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम को जबलपुर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के पद पर पदस्थ संतोष पाल के निवास पर दबिश दी गई। संतोष पाल की पत्नी भी परिवहन कार्यालय में लिपिक के पद पर पदस्थ है।

इस दबिश के पहले कराई गई जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है और अब तक जो जानकारी हासिल हुई है वह इस बात का खुलासा करती है कि उनके द्वारा अर्जित की गई आय 650 फीसदी अधिक है।

ईओडब्ल्यू की दबिश में इस बात का खुलासा हुआ है कि जबलपुर के अलग-अलग इलाकों में उनके पांच आलीशान मकान हैं और एक फार्म हाउस भी है। इस दबिश के दौरान नकदी और जेवरात भी बड़ी तादाद में मिले हैं।

अगर आप जबलपुर में इस अधिकारी का घर देख लेंगे तो आप की आंखे चौंधिया जाएंगी। घर सुख-सुविधाओं से संपन्न है। छापा जिस विजय नगर स्थित शताब्दीपुरम आवास में मारा गया, उसमें स्विमिंग पूल, मिनी होम थियेटर, बार और अन्य महंगी सुविधाएं उपलब्ध है। 

घर पर उपलब्ध सुविधाओं की कीमत कई करोड़ो में होगी। यह सब देखकर ईओडब्ल्यू भी हैरान है।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

The Hindi Post
error: Content is protected !!