मोदी ने 5जी-सक्षम रिमोट कार चलाई, AR-VR वियरेबल्स का किया अनुभव

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (1 October) को दिल्ली में 5G सर्विस को लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने, यूरोप में एक कार का परीक्षण ड्राइव भी किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बैठकर 5G तकनीक की मदद से यूरोप (स्वीडन) में कार चलाई।

आपको बता दें कि आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 के छठे एडिशन में प्रधानमंत्री मोदी ने 5G सर्विस का शुभारंभ किया है।

चार दिवसीय इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2022 का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कई पवेलियंस का दौरा किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

स्वीडिश दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एरिक्सन के स्टाल पर मोदी ने 5G तकनीक की मदद से स्वीडन में कार चलाई।

जियो पवेलियन में मोदी ने यहां प्रदर्शित वास्तविक 5जी उपकरणों को देखा और जियो ग्लास (Jio Glass) को पहन कर उसका अनुभव भी किया।

प्रधानमंत्री ने जियो इंजीनियरों की एक टीम के द्वारा एंड-टू-एंड 5G तकनीक के स्वदेशी विकास को समझने की भी कोशिश की और देखा कि कैसे 5G शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा वितरण के बीच की खाई को पाटने में मदद कर सकता है।

मोदी के मुताबिक, 5G तकनीक के लिए देश का इंतजार खत्म हुआ और ‘डिजिटल इंडिया’ का फायदा जल्द ही हर गांव तक पहुंचेगा।

5G स्पेक्ट्रम की सफल नीलामी के बाद देश में दिवाली के आसपास बहुप्रतीक्षित हाई स्पीड 5G मोबाइल सेवाएं शुरू होने की संभावना है।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!