मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, बाहर आकर बोले – PM मोदी ने लगाई डांट…

फाइल फोटो | सोशल मीडिया

The Hindi Post

अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती बीते सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे. उन्हें सीने में दर्द के बाद कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पर उनकी तबियत में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

73 वर्षीय मिथुन ने अपने स्टेटमेंट में कहा वो अब बिल्कुल ठीक हैं. उनकी बिगड़ी सेहत के लिए उन्हें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से डांट खानी पड़ी थी.

अस्पताल से बाहर आने के बाद मिथुन ने कहा कि वो अब बिलकुल ठीक है. उन्होंने कहा, “मुझे बस अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा. देखते हैं, मैं जल्द ही काम करना शुरू कर सकता हूं..”

इसी के साथ उन्होंने बताया कि कैसे प्रधान मंत्री ने उन्हें फोन पर खुद का ख्याल ना रखने के लिए फटकार लगाई थी.

“पीएम मोदी ने मुझे रविवार को मेरा हाल चाल जानने के लिए फोन किया था. साथ ही उन्होंने मुझे डांट लगाई कि मैं अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखता हूं.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!