बीएमडब्ल्यू में सवार होकर आए बदमाश, तीन लोगों से मारपीट कर लूट ले गए ऑडी कार

The Hindi Post

गाजियाबाद | गाजियाबाद के इंदिरापुरम में बीएमडब्ल्यू सवार बदमाशों ने ऑडी में सवार तीन मकैनिकों के साथ पहले तो मारपीट की और फिर ऑडी कार (इसी ऑडी में तीनों मेकैनिक सवार थे) लूटकर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर कार की तलाश शुरू कर दी है. यह घटना 29 मई की शाम 4 बजे की बताई जा रही है.

दिल्ली निवासी युवक ने लूटी गई कार गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक सर्विस सेंटर पर भेजी थी. सर्विस सेंटर से मैकेनिक कार के पार्ट्स लेने दिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया.

इस घटना के बाद सर्विस सेंटर के मालिक ने थाने में दी शिकायत में बताया है कि उनका नाम मोहम्मद नूरेन है. वह नीतिखंड इंदिरापुरम में सिटी मोटर्स नाम से एक मोटर वर्कशॉप चलाते हैं.

उन्होंने बताया कि उनके पास विकास नाम के कस्टमर की ऑडी कार सर्विस के लिए अक्सर आती रहती है. इस बार भी कार रूटीन सर्विस के लिए आई थी. इस गाड़ी का एक पार्ट खरीदने के लिए 29 मई को शाम लगभग 4 बजे दिल्ली जा रहे थे. गाड़ी में उनके साथ दो मैकेनिक आमिर और इस्लाम भी थे. “अपने गैराज से निकलकर जैसे ही मैं अभयखंड से नेशनल हाईवे पर पहुंचा, एक लाल रंग की बीएमडब्ल्यू ने ओवरटेक कर रास्ता रोक लिया. इसके बाद कार से चार लोग उतरे. सभी के हाथों में लाठी- डंडे थे. उनमें से एक ने ड्राइविंग सीट पर आकर कहा कि मेरा नाम बिलाल अहमद है और मैं गाड़ी का मालिक हूं.”

इससे पहले नूरेन कुछ कह पाते, उन्होंने उन्हें गाड़ी से बाहर खींच लिया और तीनों की पिटाई करने लगे. तीनों को बुरी तरह पीटने के बाद आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने 18,000 रुपए और मोबाइल फोन भी लूटने का आरोप लगाया है.

नूरेन ने घटना की जानकारी गाड़ी मालिक विकास को भी दी. दोनों ने जब सीसीटीवी चेक किया तो पता लगा कि लाल रंग की बीएमडब्ल्यू से ऑडी का पीछा किया जा रहा था.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!