दिल्ली के अस्पताल के चिकित्सा निदेशक कोविड पॉजिटिव पाए गए
नई दिल्ली | शहर के कोविड-19 के लिए समर्पित अस्पताल लोक नायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक और दो अन्य कर्मचारियों का कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है। यहां के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “चिकित्सा निदेशक और दो अन्य कर्मचारियों का परीक्षण पॉजिटिव आया है।”
शहर का लोक नायक अस्पताल 2,000 कोविड बेड के साथ कोरोनावायरस से संक्रमण के इलाज के लिए एक समर्पित सुविधा है।
इससे पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डीन और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कई डॉक्टरों का कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया था।
आईएएनएस