नाइटक्लब में लगी भीषण आग, 50 लोगों की मौत, VIDEO

प्रतीकात्मक फोटो
स्कोप्जे | उत्तरी मैसेडोनिया के कोकानी में एक नाइटक्लब में भीषण आग लगने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी. देश के प्रधानमंत्री ने इस दुखद घटना पर अफसोस जताते हुए लोगों से दुख की घड़ी में एक-दूसरे के साथ खड़े रहने की अपील की है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से रिपोर्ट कि नाइटक्लब में एक कॉन्सर्ट के दौरान लगभग 1,500 लोग मौजूद थे. इसी दौरान अचानक आग लग गई. आग तेजी से छत और बिल्डिंग के अन्य हिस्सों में फैल गई जिससे पूरा नाइटक्लब जलकर राख हो गया.
आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई थी. भगदड़ के कारण भी कई लोगों की मौत हुई है. इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं.
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मृतकों और घायलों की संख्या का अभी भी आकलन किया जा रहा है. बचाव दल घटनास्थल पर मौजूद है और राहत कार्य जारी है.
इस घटना पर उत्तरी मैसेडोनिया के प्रधानमंत्री ह्रिस्टिजन मिकोस्की ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मुझे कोकानी में एक नाईट क्लब में भीषण आग लग गई. मैसेडोनिया के लिए यह एक कठिन और बहुत दुखद दिन है. यह अपूरणीय हानि है.”
Tragic disaster in North Macedonia — dozens of young people burned alive in a nightclub fire
A fire broke out at a nightclub in the city of Kočani. At least 50 people have died, most likely very young.
The tragedy was caused by pyrotechnics — someone in the crowd set off… pic.twitter.com/LAVulBEUy3
— NEXTA (@nexta_tv) March 16, 2025
उन्होंने आगे कहा, “दुख के इस समय में, हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और मृतकों के परिवारों को इस अकल्पनीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान किए जाने की प्रार्थना करता हूं. आम लोग और सरकार उनके दर्द को कम करने और इन कठिन क्षणों में उनकी मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.”
पीएम ने हर संभव सहायता प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “मैं सभी सक्षम संस्थानों – स्वास्थ्य सेवाओं, पुलिस, स्थानीय अधिकारियों – से घायलों की मदद के लिए तत्काल उपाय करने और प्रभावित परिवारों की सहायता करने का आह्वान करता हूं. सरकार पूरी तरह से सक्रिय है और इस त्रासदी के कारणों का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.”
पीएम ने लोगों से इस दुख की घड़ी में एक-दूसरे के साथ खड़े रहने की अपील करते हुए कहा, “गहरे दुख के इस समय में, जब हमारे दिल इस भयानक त्रासदी के दर्द से टूट गए हैं, मैं एकजुटता, मानवता और जिम्मेदारी का आह्वान करता हूं. ईश्वर पीड़ितों और घायलों के परिवारों और मैसेडोनिया के लोगों के साथ रहें!”
आईएएनएस/हिंदी पोस्ट वेब डेस्क