पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, मजदूरों के शव के टुकड़े 200 मीटर दूर तक बिखर गए, 2 KM दूर सुनाई दी आवाज

Blast Bomb Depositphotos_3973871_S (1) (1)

सांकेतिक तस्वीर (फोटो : हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

सहारनपुर | उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित देवबंद में शनिवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया. इस हादसे में कई मजदूरों की मौत हो गई है. यह हादसा निहालखेड़ी गांव के पास स्टेट हाईवे-59 पर स्थित एक अवैध फैक्ट्री में सुबह करीब 7 बजे हुआ. घटना के समय फैक्ट्री में 9 कर्मचारी काम कर रहे थे. विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरी इमारत ध्वस्त हो गई और मजदूरों के शव के टुकड़े 200 मीटर दूर तक बिखर गए. आशंका है कि मलबे में कुछ लोग दबे हो सकते हैं.

विस्फोट की आवाज 2 किलोमीटर तक सुनाई दी जिससे आसपास के गांव दहल गए. एक व्यक्ति का आधा शरीर और दूसरे का हाथ 150 मीटर दूर मिला. घटना का वीडियो दिल दहला देने वाला है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने इलाके को सील कर दिया और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे जिनका रो-रोकर बुरा हाल है. गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. कई थानों की पुलिस फोर्स को बुलाया गया ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.

सूत्रों के मुताबिक, यह फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी जहां प्रतिबंधित पटाखे बनाए जा रहे थे. विस्फोट इतना तेज था कि मजदूरों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. हादसे में मरने वालों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है.

यह सहारनपुर में इस तरह का पहला हादसा नहीं है. इससे पहले 2 मई 2022 को सरसावा थाना क्षेत्र के सौराना गांव में भी एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. उस समय भी मृतकों के शव के टुकड़े 200 मीटर दूर तक बिखर गए थे.

स्थानीय लोग प्रशासन की लापरवाही से नाराज हैं. उनका कहना है कि अवैध फैक्ट्रियां बार-बार हादसों का कारण बन रही हैं लेकिन प्रशासन केवल हादसे के बाद कार्रवाई करता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मलबे से लोगों को निकालने का प्रयास जारी है.

By IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!