क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाला शख्स अब खुद लड़ रहा जिंदगी की जंग……

रिप्रेजेन्टेटिव इमेज (Hindi Post)

The Hindi Post

साल 2022 में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई थी. दुर्घटना के तुरंत बाद दो युवकों ने ऋषभ को दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकाला था. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जिन दो युवकों ने ऋषभ की मदद की थी उनमें से एक का नाम रजत है. अब रजत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ पंत की कार दुर्घटना में जान बचाने वाले 25 वर्षीय रजत कुमार ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. उनकी गर्लफ्रेंड ने भी कथित तौर पर जहर खा लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रजत की प्रेमिका की मौत हो गई है वही रजत का इलाज एक अस्पताल में जारी है.

जहर खाने की यह कथित घटना 9 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुच्चा बस्ती गांव में हुई थी.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, रजत और उनकी 21 वर्षीय गर्लफ्रेंड मनु कश्यप ने कथित तौर पर जहर खा लिया था. यह कदम उन्होंने इसलिए उठाया था क्योंकि उनके परिवार उनके रिश्ते को मंजूरी नहीं दे रहे थे. इलाज के दौरान मनु की मौत हो गई, जबकि रजत का इलाज चल रहा है. उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि हमें महिला के परिवार से लिखित शिकायत मिली है, जिसमें रजत पर उसे जहर देने का आरोप लगाया गया है. हम मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं.

प्रज्ञा हॉस्पिटल के डॉ. दिनेश त्रिपाठी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि दोनों ने एक खतरनाक कीटनाशक पी लिया था. उन्होंने कहा कि हमने तुरंत ही उपचार शुरू कर दिया था. मनु का परिवार उन्हें कहीं चला गया था. वही रजत हमारी निगरानी में है.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!