UP: बाइक चालक ने पहले तो युवक को मारी जोरदार टक्कर, फिर की उसकी लात-घूसों से पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

The Hindi Post

गाजियाबादयूपी के गाजियाबाद में कुछ दिन पहले एक घटना हुई थी जिसमें एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. पार्किंग के विवाद को लेकर यह हत्या हुई थी. अब गाजियाबाद से एक बार फिर रोड-रेज का मामला सामने आया है.

गाजियाबाद के लोनी में रोड-रेज की घटना को लेकर हुई हाथापाई के बाद एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई. यह घटना 25 अक्टूबर की रात करीब नौ बजे लोनी के बाग रानप मोहल्ले की है.

यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क पर जा रहा था. तभी एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी. इसके बाद अजय नाम का आरोपी अपनी मोटरसाइकिल से उतरा और पीड़ित जिसका नाम बादल है उसके साथ मारपीट करने लगा.

इस दौरान, बादल के दोस्त ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो अजय ने उसके साथ भी मारपीट की.

मारपीट होते देख कर, स्थानीय लोग पीड़ित की मदद के लिए दौड़ पड़े. उन्होंने बादल को बचाया और साथ ही उसके परिवार को सूचना दी. बादल को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. अब उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

मारपीट करने के बाद, अजय फरार हो गया था. फिलहाल, पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!