चप्पल में छिपाकर 69 लाख रुपये के सोने की कर रहा था तस्करी, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हुआ गिरफ्तार

Photo: ANI

The Hindi Post

नई दिल्ली | सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि उन्होंने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो लगभग 70 लाख रुपये मूल्य के सोने की तस्करी करने का प्रयास कर रहा था. इस शख्स ने सोने को अपनी चप्पल में छुपाया हुआ था. चप्पल में बड़े करीने से सोने को छिपा कर रखने की जगह बनाई गई थी.

सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 12 मार्च को इंडिगो की बैंककॉक-बेंगलुरू फ्लाइट से यह व्यक्ति बेंगलुरु पहुंचा था. इस व्यक्ति पर अधिकारियों को कुछ शक हुआ तो उन्होंने इसे रोक लिया.

सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध यात्री की गहन जांच की गई. उसकी और उसके सामान की जांच की गई तो पता चला कि उसने जो चप्पल पहन रखी थी उसमें सोना छुपा के रखा गया था.

अधिकारी ने कहा, चप्पलों को काटकर खोला गया तो उसमें सोने के चार बिस्कुट मिले. इनका वजन लिया गया. इस सोने का कुल वजन 1.2 किलोग्राम निकला और इनकी अनुमानित कीमत 69.40 लाख रुपये है.

मामले में आगे की जांच जारी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!