कमरे में सांप छोड़कर पत्नी और बेटी की हत्या की, पुलिस ने किया आरोपी शख्स को गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

ओडिशा के गंजम जिले में 25 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी पत्‍नी और बेटी को जहरीले सांप से डसवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सांप के काटने से दोनों की मौत हो गई.

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान के. गणेश पात्रा के रूप में हुई है. घटना गंजम जिले के कबीसूर्यनगर इलाके में हुई.

गणेश हिमाचल प्रदेश में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था. वह चार महीने पहले छुट्टी पर अपने पैतृक गांव आया था और तब से वह कार्यस्थल पर नहीं लौटा.

6 अक्टूबर की रात गणेश की पत्‍नी बसंती पात्रा बेटी के साथ अलग कमरे में सो रही थी. 7 अक्टूबर की सुबह गणेश ने अपने पड़ोसियों को फोन करके बताया कि उसके घर में एक सांप घुस आया और उसने मां-बेटी को डस लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने सांप को मार डाला.

वही मां-बेटी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

गणेश की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कबिसूर्यनगर पुलिस के प्रभारी निरीक्षक प्रवत कुमार साहू ने कहा, “बसंती के पिता, जो उसी गांव में रहते हैं, ने 12 अक्टूबर को हमारे पास एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को गणेश ने सांप से डसवा कर मरवा दिया है. हमें जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मिली है उसमें स्पष्ट रूप से बताया गया है कि उनकी बेटी की मौत सांप के काटने से हुई है. मां-बेटी को सांप ने 6 अक्टूबर की देर रात काटा था.”

पुलिस ने बाद में नए सिरे से जांच शुरू की और गणेश की गतिविधियों पर निगरानी रखनी शुरू कर दी.

प्रभारी निरीक्षक ने कहा, “हमने इलाके के कई सपेरों से पूछताछ की और यह जानकर हैरान रह गए कि गणेश 6 अक्टूबर को अपने घर पर कुछ विशेष पूजा अनुष्ठान के बहाने एक सपेरे से एक जहरीला सांप ले आया था.”

साहू ने कहा, “बाद में उसने सांप को उस कमरे में छोड़ दिया जिसमें बसंती और उसकी बेटी सो रही थी. हमें यह भी पता चला है कि गणेश अक्सर अपनी पत्‍नी के साथ झगड़ा करता था इसलिए पत्‍नी ने उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था.”

आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!