चुनाव प्रचार कर रहे सांसद पर युवक ने किया हमला, पेट में मारा चाकू, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Photo: IANS

The Hindi Post

मेडक लोक सभा सीट (तेलंगाना) से सांसद और आगामी चुनावों के लिए दुब्बाका से बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) पार्टी के उम्मीदवार कोथा प्रभाकर रेड्डी को सोमवार को दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में उनके चुनाव अभियान के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने पेट में चाकू मार दिया.

प्रभाकर रेड्डी को गजवेल अस्पताल ले जाया गया है जहां से उन्हें सिकंदराबाद के यशोदा हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया.

इस बीच कथित हमलावर को भीड़ ने पीटा और पुलिस को सौंप दिया. उसकी पहचान चेप्पयाला विला के राजू के रूप में हुई है. वह पहले एक स्थानीय समाचार ऐप के लिए एक रिपोर्टर के रूप में काम करता था और अब वह एक यूट्यूब चैनल के लिए काम कर रहा था.

सिद्दीपेट कमिश्नर एन श्वेता ने बताया है कि सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी सुरक्षित हैं. घटना दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में हुई. कथित आरोपी हिरासत में है और मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि तेलंगाना में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान भी जोर शोर से चल रहा है. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) भी चुनाव प्रचार में पुरे जोश से प्रचार में लगी हुई है. इस बीच यह घटना हो गई है.

तेलंगाना में 119 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 30 नवंबर को मतदान होना है. परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!