पीरियड्स चेक करने के लिए छात्राओं के उतरवाए कपड़े, प्रिंसिपल और अटेंडेंट गिरफ्तार, टॉयलेट में….

महाराष्ट्र के ठाणे में एक स्कूल प्रिंसिपल और अटेंडेंट (दोनों महिलाएं) को गिरफ्तार किया गया है. चार शिक्षिकाओं और दो ट्रस्टियों को पॉक्सो एक्ट (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधियनियम) के तहत गिरफ्तार किया गया है.
आरोप है कि करीब दस लड़कियों के पीरियड्स (मासिक धर्म) चेक करने के लिए कपड़े उतरवाए गए थे. ऐसा स्कूल के टॉयलेट में खून के धब्बे पाए जाने के बाद किया गया था.
पुलिस ने कहा कि मंगलवार को खून के धब्बे दिखने के बाद स्कूल प्रशासन ने कक्षा 5 से 10 तक की छात्राओं को स्कूल के कन्वेंशन हॉल में बुलाया. वहां एक प्रोजेक्टर की मदद से बड़ी स्क्रीन पर छात्राओं को दिखाया गया कि टॉयलेट के टाइल्स पर खून के धब्बे पड़े है. इसके बाद उनसे पूछा गया कि उनमें से किस-किस को पीरियड्स हो रहे है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिन बच्चियों को पीरियड्स हो रहे थे उन्होंने अपना हाथ उठा कर बताया. स्कूल प्रशासन ने इन बच्चियों के अंगूठे का निशान ले लिया जबकि बाकी की लड़कियों को टॉयलेट ले जाया गया और वहां कथित तौर पर उनके कपड़े उतरवा के जांच की गई. ऐसा कर के यह जानने की कोशिश की गई कि इन लड़कियों में से किनको पीरियड्स हो रहे हैं. इस घटना के बारे में तब पता चला जब लड़कियों ने घर जाकर अपने पेरेंट्स को बताया.
यह जानने के बाद विरोध में आए अभिभावकों ने कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल और अटेंडेंट को बिना देर के गिरफ्तार कर लिया और उन्हें गुरूवार को एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया.
फिलहाल मामले की जांच जारी हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क (इनपुट्स: आईएएनएस)