शादी से लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, 6 की मौत, कार में सवार थे दूल्हा और दुल्हन, हादसे की सामने आई यह वजह…

Accident (2)

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

रायसेन | मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक सवारी वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराया और सूखी खाई में जा गिरा. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है.

जानकारी के अनुसार वाहन सवार शादी के कार्यक्रम से लौट रहे थे. हादसे के दौरान सारी वाहन दूल्हा -दुल्हन भी सवार थे, जिनके साथ दोनों परिवार के सदस्य पटना से इंदौर की तरफ जा रहे थे. जब वे जबलपुर से भोपाल की ओर जाने वाले रास्ते पर आगे बढ़ रहे थे, तभी उनका वाहन रायसेन जिले में बम्होरी ढाबे के पास अनियंत्रित होकर पुलिया को तोड़ते हुए खाई में जा गिरा. इस वाहन में नौ लोग सवार थे, जिनमें से छह लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीन लोग घायल हुए हैं, घायलों में दूल्हा-दुल्हन भी शामिल हैं. आशंका जताई जा रही है कि हादसा शायद ड्राइवर को नींद आने के चलते हुआ होगा.

पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों में तीन पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. तीन गंभीर घायलों को पहले सुल्तानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर रायसेन के जिला अस्पताल भेजा गया है. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृतक इंदौर, उज्जैन के अलावा राजस्थान के उदयपुर के निवासी बताए जा रहे हैं. इस हादसे में घायल हुए दूल्हा और दुल्हन की शादी होने वाली है.


The Hindi Post
error: Content is protected !!