LPG Price Hike: दिवाली से पहले बढ़े LPG सिलेंडर के दाम

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)
नवंबर शुरू होते ही महंगाई बम फूटा हैं. दरअसल, LPG सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं. पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की हैं. 1 नवंबर 2023 से 19 किलोग्राम वाला LPG गैस सिलेंडर 100 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है. हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह राहत की बात हैं.
IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, आज से 19 किलोग्राम वाला वाला कॉमर्शियल LPG सिलेंडर राजधानी दिल्ली में 1,833 रुपये का मिलेगा, जो कि पहले 1731 रुपये में मिल रहा था. अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1684 रुपये का था. वहीं कोलकाता में 1839.50 रुपये की जगह अब 1943.00 रुपये का बिकेगा, तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1999.50 रुपये हो गई है, जो अब तक 1898 रुपये थी.
बता दे कि पहली अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम करीब 209 रुपये तक बढ़ाए गए थे और एक महीने बाद 1 नवंबर को इसमें और इजाफा किया गया है. इस तरह 300 रूपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी हैं.
बात करे 14.2 किलो वाले LPG सिलेंडर की तो उपभोक्ताओं के लिए इसकी कीमत दिल्ली में 903 रुपये हैं. इस सिलेंडर के दाम कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क