इस बैंक पर आरबीआई ने लगाया बैन, कस्टमर्स बेहद परेशान

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

मुंबई | भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के प्राइवेट सेक्टर के मुंबई बेस्ड न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर बैन लगा दिया है. बैंक पर बैन लगने से ग्राहक अपने अकाउंट से न तो कैश निकाल पा रहे हैं और न ही कोई लेन देन कर पा रहे हैं.

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर यह बैन गुरुवार को लगाया गया. यह बैन 6 महीनों के लिए लागू रहेगा. बैंक में भारी अनियमितताओं के चलते यह बैन लगाया गया है. वहीं, न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बाहर परेशान ग्राहकों की लाइन लगी है.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के एक ग्राहक अजय मोरे ने कहा, “मैं पिछले 22 सालों से इस बैंक का ग्राहक हूं. मेरा और मेरी पत्नी का अकाउंट यहीं है. अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया गया. हमारे सारे पैसे इसी बैंक में जमा हैं और खर्चे के लिए हमारे पास कुछ भी नहीं है. हमें बताया गया कि 90 दिनों तक इंतजार करना होगा लेकिन इतने दिनों तक हम क्या करेंगे?”

ग्राहकों का कहना है कि अगर आरबीआई को बैंक पर कोई कार्रवाई करनी थी तो पहले ग्राहकों को सूचित किया जाना चाहिए था. इस तरह अचानक उठाए गए कदम से हजारों ग्राहक परेशान हो रहे हैं.

बांद्रा स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के एक दूसरे ग्राहक ने कहा, “हम रोजमर्रा के खर्चों के लिए बैंक पर निर्भर हैं. अचानक पैसे निकालने पर रोक लगा देना बहुत गलत है. अगर हमें पहले ही अलर्ट किया जाता तो हम अपने पैसों की निकाल सकते थे.”

न्यू इंडिया बैंक की ग्राहक विद्या ने कहा, “मेरे सारे फिक्स्ड डिपॉजिट यहीं हैं. अब अचानक कहा जा रहा है कि कुछ नियमों के तहत ही पैसे निकाल सकते हैं. हमें पहले से जानकारी दी जानी चाहिए थी ताकि हम अपनी आर्थिक स्थिति संभाल पाते.”

बता दें कि आरबीआई ने कुछ शर्तों के तहत ग्राहकों को सीमित धनराशि निकालने की अनुमति दी है लेकिन ग्राहकों का कहना है कि यह राशि काफी नहीं है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!