लंदन: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारतीय कर रहे थे पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन, पाकिस्तानी अधिकारी ने सिर कलम करने की दी धमकी, वीडियो हुआ वायरल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरा देश आक्रोशित है. पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग कर रहा है. इस एक हमले का असर ऐसा है कि अब दुनिया के अलग-अलग कोने में विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं. इसी कड़ी में लंदन में भी हिंदुस्तानियों ने पाकिस्तान को घेरने का काम किया है. लंदन के पाकिस्तानी दूतावास के बाहर एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था लेकिन वहां से जो वीडियो सामने आए उन्होंने लोगों के गुस्से को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है.
असल में वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि हिंदुस्तानी तो सिर्फ पहलगाम हमले का विरोध कर रहे हैं लेकिन एक पाक अधिकारी कैमरे के सामने सिर कलम करने की धमकी दे रहा है. वो ऐसे इशारे कर रहा है जिससे उसकी हरकत साफ समझी जा सकती है. ऐसे इशारे करने वाला आदमी कोई और नहीं बल्कि ब्रिटेन में पाकिस्तान के मिशन में पाकिस्तानी सेना का कर्नल तैमूर राहत है.
बड़ी बात यह है कि इस पाक अधिकारी ने अपने हाथ में एयरफोर्स ऑफिसर अभिनंदन की एक तस्वीर भी ले रखी है. उस फोटो पर लिखा है कि Chai Is Fantastic. इसे पूरी तरह भड़काने की एक कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान के अधिकारी बाज नहीं आ रहे हैं. वैसे इस समय पाकिस्तान में काफी डर का माहौल है, बौखलाए नेता भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं.
Pakistani diplomat in London gestures, threatening to behead Hindus protesting against Pahalgam terror attack, where 25 Hindus were massacred after their religious identity was confirmed and they failed to recite the Kalma.
Barbarians. Jihadi barbarians, the lot of them. pic.twitter.com/gsrQGNIiYK
— Nupur J Sharma (@UnSubtleDesi) April 26, 2025