लोक सभा चुनाव 2024: सपा-कांग्रेस के बीच गठबंधन का एलान, इतनी सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

The Hindi Post

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है.

कांग्रेस यूपी में 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि अखिलेश यादव की पार्टी और गठबंधन के अन्य सहयोगी शेष 63 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे.

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शेष 63 सीटों पर सपा और अन्य पार्टियों के उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!