‘लॉक अप’ : अंजलि अरोड़ा ने की थी आत्महत्या की कोशिश, कहा- मैंने फिनाइल पिया था
मुंबई | कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए गए शो ‘लॉक अप’ में अभिनेत्री अंजलि अरोड़ा ने खुलासा किया कि उन्होंने फिनाइल का सेवन करके आत्महत्या करने का प्रयास किया था।
अंजलि ने खुलासा किया “जब मैं 11वीं कक्षा में थी तब मैंने आत्महत्या का प्रयास किया था। मैं अपने भाई के साथ थी। वह मेरे लिए बहुत सुरक्षात्मक था। मैंने अपनी कक्षा बंक की और एक कैफे में जाकर हुक्का पिया। इस बात का मेरे भाई को यह कहीं से पता चला और उसने मुझे उस कैफे में सबके सामने थप्पड़ मारा। मैंने उनसे पिता को न बताने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने उन्हें बताया। मेरे पिताजी ने भी उस दिन मुझे मारा था।”
उन्होंने आगे कहा, “फिर मैं अपने कमरे में गई, दरवाजा बंद किया और फिनाइल पी लिया, एक घंटे बाद मेरे भाई ने दरवाजा तोड़ा और मुझे अस्पताल ले गया। तब मेरे परिवार को अपनी गलती का एहसास हुआ।”
आईएएनएस
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे