लालकृष्ण आडवाणी की अचानक तबीयत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती

Lal Krishna Advani (1)

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली AIIMS में भर्ती (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें देर रात इलाज के लिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया.

लालकृष्ण आडवाणी की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही है. बीते चार से पांच महीनों के भीतर लालकृष्ण आडवाणी करीब चौथी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं. इससे पहले उन्हें अगस्त के महीने में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लालकृष्ण आडवाणी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसी साल उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते वह राष्ट्रपति भवन के आयोजन में नहीं पहुंच सके थे. उन्हें आवास पर ही भारत रत्न दिया गया था.

बता दें कि आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पहुंचे थे. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो भी शेयर की थी जिसमें पीएम मोदी को लालकृष्ण आडवाणी को गुलदस्ता भेंट करते हुए देखा जा सकता था. पीएम मोदी ने फोटो के कैप्शन में लिखा था, ”आडवाणी जी के निवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.”

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!