अरविंद केजरीवाल को भेजा गया न्यायिक हिरासत में, इतने दिन रहेंगे जेल में

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत (12 जुलाई तक) में भेज दिया.

इससे पहले आज दिन में अवकाशकालीन न्यायाधीश सुनैना शर्मा ने सीबीआई की अर्जी पर अपना आदेश सुरक्षित रखते हुए टिप्पणी की थी कि पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद अदालत के पास आरोपी (अरविंद केजरीवाल) को न्यायिक हिरासत में भेजने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

सीबीआई ने अपने आवेदन में कहा था कि केजरीवाल पूछताछ के दौरान जानबूझ टालमटोल कर रहे थे, लेकिन वर्तमान स्थिति में हिरासत में लेकर आगे पूछताछ की आवश्यकता नहीं है.

26 जून को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई की अर्जी पर CM केजरीवाल को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया था. इस दौरान सीबीआई ने केजरीवाल से पूछताछ की.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!