नेवी अधिकारी की पहलगाम आतंकी हमले में मृत्यु: पति के शव से सिसक सिसक कर रोई हिमांशी, साथ ही रो पड़ा पूरा देश

Himanshi Narwal Collage (1) (1)
The Hindi Post

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को उनकी पत्नी हिमांशी ने मार्मिक और अश्रुपूर्ण तरीके से विदाई दी है। जैसे ही नरवाल का पार्थिव शरीर नई दिल्ली लाया गया, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनकी पत्नी उनके शव से लिपटकर रोने लगीं। इस दौरान वह कहती रहीं, “मैं कैसे जिऊंगी? कैसे रहूंगी?” इस दंपत्ति की सात दिन पहले यानी 16 अप्रैल को ही शादी हुई थी। अभी उनके हाथों की मेहंदी भी नहीं सूखी थी, तभी उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

परिजनों के अलावा नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने भी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके अलावा एयर चीफ और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी नरवाल को श्रद्धांजलि दी है।

बता दें कि 26 वर्षीय विनय नरवाल अपनी पत्नी के साथ पहलगाम में छुट्टियां मना रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। वह हरियाणा के करनाल जिले के भुसली गांव के रहने वाले थे। उनका परिवार करनाल शहर में रहता है। सात दिन पहले ही इस दंपति की शादी हुई थी। उनके एक रिश्तेदार ने बताया कि इनकी शादी के बाद, हर कोई जश्न मना रहा था और खुश था लेकिन इसी बीच उन पर दुखों का यह पहाड़ टूट पड़ा.

उनके पडोसी ने बताया, नरवाल ने इंजीनियरिंग की थी और बाद में भारतीय नौसेना में अधिकारी बने थे। नरवाल नवदम्पत्ति ने पहले स्विट्जरलैंड में हनीमून की योजना बनाई थी लेकिन छुट्टियों को देखते हुए उन्होंने कश्मीर जाने का फैसला किया.


The Hindi Post
error: Content is protected !!