प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की आयु में निधन

प्रस‍िद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की आयु में निधन (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

मुंबई | प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन का रविवार (15 दिसंबर) को हृदय संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया. वह 73 साल के थे.

हुसैन की मैनेजर निर्मला बच्चानी ने एक बयान में कहा कि उस्ताद रक्तचाप संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे.

इससे पहले, यह पता चला था कि जाकिर हुसैन को हृदय संबंधी समस्याओं के चलते सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च, 1951 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था.

जाकिर प्रख्यात तबला वादक अल्लाह रक्खा के सबसे बड़े बेटे थे. वह बचपन में ही संगीत की ओर आकर्षित हो गए थे.

उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा सेंट माइकल हाई स्कूल से पूरी की थी. यह स्कूल मुंबई के माहिम में है. इसके बाद उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की.

हुसैन ने कथक नृत्यांगना और शिक्षिका एंटोनिया मिनेकोला से विवाह किया था. उनकी दो बेटियां अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी हैं.

जाकिर हुसैन ने ‘साज’, ‘हीट एंड डस्ट’ सहित कुछ फिल्मों में अभिनय किया था. उन्होंने फिल्म ‘मंकी मैन’ में भी अभिनय किया था. यह फिल्म 2024 में रिलीज हुई.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!