कुणाल कामरा के दफ्तर में तोड़फोड़ : शिवसेना के 11 कार्यकर्ता ……….., VIDEO

मुंबई | स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के दफ्तर में तोड़फोड़ के मामले में 11 शिव सैनिकों को गिरफ्तार किया गया है. खार पुलिस ने इन आरोपियों को कुछ समय पहले बांद्रा कोर्ट में पेश किया. वहीं मामले में शिवसेना युवा सेना के जनरल सेक्रेटरी राहुल कनाल को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है. हालांकि उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.
पुलिस ने राहुल कनाल को सोमवार को खार पुलिस स्टेशन बुलाया था जहां से वह थोड़ी देर बाद निकल गए.
खार पुलिस ने इस मामले में कुल 19 लोगों को नामजद किया था और 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने शिवसेना के 11 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तारियों के बाद, इस पूरे मामले में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है जिसमें कई लोगों ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला करार दिया है जबकि कुछ का मानना है कि कॉमेडी की भी एक सीमा होनी चाहिए.
Please give me one reason why a well-educated person would want to live in this country.#kunalkamra pic.twitter.com/TiestMfxmf
— Travis Kutty (@TravisKutty) March 23, 2025
कुणाल कामरा ने अपने कॉमेडी शो में एक गीत के जरिए बिना नाम लिए एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था. उन्होंने छिपे-ढके अंदाज में उन पर शिवसेना छीनने का आरोप लगाया. अपनी बात को और बल देने के लिए कामरा ने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया था. रविवार को उन्होंने इस शो की क्लिप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डाली जिसके बाद हंगामा बरप गया. शिवसैनिकों ने उनके ऑफिस में तोड़फोड़ की, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर एफआईआर दर्ज कराई. इस घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर तीखी बहस छिड़ गई है.
बता दें कि इससे पहले भाजपा विधायक राम कदम ने इसे कुणाल कामरा की ‘ओछी पब्लिसिटी’ करार दिया था. उन्होंने कहा था, “कुणाल कामरा जिस प्रकार की भाषा और बर्ताव देश के शीर्ष नेता और पत्रकारों के लिए करते हैं, अब समय आ गया है वह जहां मिलें उन पर कालिख पोत दी जाए.”
आईएएनएस