34 साल के शख्स ने 7 महीने की बच्ची का किया था रेप…, कोर्ट ने दी ऐसी सजा कि “कांप गई उसकी रूह”

सांकेतिक तस्वीर (AI Photo)

The Hindi Post

नवंबर 2024 में सात महीने की बच्ची का एक शख्स ने रेप किया था. अब दोषी पाए जाने पर कोर्ट ने इस युवक को मौत की सजा सुनाई है. यह फैसला मंगलवार को कोलकाता की POCSO कोर्ट ने सुनाया.

34 वर्षीय राजीव घोष को सोमवार को POCSO कोर्ट ने दोषी करार दिया था. उसे POCSO अधिनियम, 2012 की धारा 137 (2) (अपहरण के लिए सजा), धारा 65 (2) (भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के बलात्कार के लिए सजा और धारा 6 (गंभीर यौन उत्पीड़न के लिए सजा) के तहत दोषी ठहराया गया था.

सुनवाई के दौरान विशेष अदालत की न्यायाधीश ओइंद्रिला मुखोपाध्याय ने कहा कि हालांकि इस मामले में पीड़िता की मौत नहीं हुई है लेकिन जिस तरह से सात महीने की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया, उसे देखते हुए इसे दुर्लभतम अपराध माना जाना चाहिए.

राजीव घोष को मौत की सजा सुनाने के अलावा कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी निर्देश दिया.

आपको बता दे कि 30 नवंबर, 2024 को रेप की इस वारदात के तीन महीने के अंदर ही दोषसिद्धि और सजा सुनाई गई है. पुलिस ने भी केवल 26 दिनों के भीतर आरोप पत्र दायर कर दिया था.

रेप पीड़िता बुरटोला इलाके (उत्तर कोलकाता) में स्थित सड़क किनारे की एक झुग्गी से लापता हो गई थी. इसके बाद बच्ची के माता-पिता ने तुरंत पुलिस को सूचित किया था. बच्ची कुछ ही दूर पर पड़ी मिली थी.

इसके बाद बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई थी. इसमें रेप की पुष्टि हुई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राजीव घोष की पहचान की थी. राजीव को 4 दिसंबर को झारग्राम जिले के गोपीबल्लवपुर से गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस जांच में यह बात सामने आई थी कि राजीव ने बच्ची को झुग्गी से अगवा करने के बाद उसके साथ गंदा काम किया था.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!