कन्वेंशन सेंटर में ब्लास्ट की घटना: कोच्चि निवासी ने ली विस्फोट की जिम्मेदारी, केरल पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

The Hindi Post

केरल के एर्नाकुलम के कलामासेरी में स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में हुए तीन धमाकों के बाद, एक शख्स ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. सूत्रों ने कन्फर्म किया है कि इस शख्स ने कलामासेरी में कन्वेंशन सेंटर में हुए बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है.

सूत्रों के मुताबिक, धमाकों की जिम्मेदारी लेने वाले शख्स ने त्रिशूर पुलिस स्टेशन पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया है. इस शख्स ने दावा किया है कि उसने बम प्लांट (लगाया था) किया था. बम विस्फोट के चलते एक महिला की मौत हुई है और 40 लोग घायल हुआ है. इनमें से सात की हालत गंभीर है.

पुलिस इस शख्स से पूछताछ कर रही है. सूत्रों ने बताया कि यह व्यक्ति खुद थाने पहुंचा और उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इस संबंध में अभी और जानकारी सामने आना बाकी है.

इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस घटना पर चर्चा के लिए सोमवार को राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

केरल के कलामासेरी कन्वेंशन सेंटर में रविवार को हुए कई बम धमाकों की चल रही जांच से पता चला है कि विस्फोट को अंजाम देने के लिए टिफिन बॉक्स में रखे गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल किया गया था.

सूत्रों ने पुष्टि की है कि आतंक पैदा करने के इरादे से ये कृत्य किया गया है. विस्फोट के समय कन्वेंशन सेंटर में लगभग 2,000 लोग प्रार्थना करने के लिए इकठ्ठा हुए थे.

कोच्चि से राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (एनआईए) की चार सदस्यीय टीम मौके पर थी. सूत्रों ने पुष्टि की कि नई दिल्ली से एनआईए टीम जांच संभालने के लिए केरल रवाना हो गई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!