केरल ब्लास्ट का आरोपी गिरफ्तार, लगाया गया UAPA, फेसबुक पर लाइव करके बताई थी ब्लास्ट करने की वजह

गिरफ्तार किया गया शख्स डोमिनिक मार्टिन (फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

केरल के एर्नाकुलम के कालामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार को धमाके हुए थे. इन धमाकों में तीन लोगों की जान चली गई है. डोमिनिक मार्टिन नामक एक शख्स ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने मार्टिन को गिरफ्तार कर लिया है. उसे यूएपीए, विस्फोटक अधिनियम और हत्या के आरोप के तहत गिरफ्तार किया गया है.

बता दे कि केरल धमाकों के कुछ घंटे बाद मार्टिन ने त्रिशूर जिले के कोडकारा पुलिस स्टेशन में यह दावा करते हुए सरेंडर किया था कि उसने ही कन्वेंशन सेंटर में बम लगाया था. इससे पहले उसने फेसबुक लाइव करके धमाकों के पीछे की वजह भी बताई थी. उसका दावा है कि वो भी ईसाई धर्म के यहोवा के साक्षी समूह से संबंधित है. लेकिन उसको उनकी विचारधारा पसंद नहीं है. उन्हें वो देश के लिए खतरा मानता है. क्योंकि वो लोग देश के युवाओं के दिमाग में जहर घोल रहे हैं. इसलिए उसने उनकी प्रार्थना सभा के दौरान बम ब्लास्ट किया है.

डोमिनिक मार्टिन ने फेसबुक लाइव के दौरान ये भी कहा कि उसे खोजने की जरूरत नहीं है. वो खुद इन धमाकों की जिम्मेदारी लेते हुए पुलिस के सामने सरेंडर करने जा रहा है. फेसबुक लाइव में मार्टिन ने कहा, ”मैं यहोवा के साक्षियों के उपदेशों से सहमत नहीं हूं, हालांकि मैं उनमें से ही एक हूं, लेकिन उनकी विचारधारा खतरनाक है. ये समूह देश के लिए घातक है. वो लोग छोटे बच्चों के दिमाग में जहर फैला रहे हैं. उनकी विचारधारा गलत है. वो झूठ फैला रहे हैं. आज कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थन सभा के दौरान जो कुछ हुआ है, मैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. किसी को मेरी तलाश में आने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैं खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने जा रहा हूं.”

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!