बड़ा हादसा: यात्री प्लेन हुआ क्रैश, उसमें लग गई आग, सवार थे 70 से ज्यादा यात्री, VIDEO
कजाकिस्तान में लैंडिंग के दौरान एक यात्री विमान क्रैश हो गया. मिल रही जानकारी के अनुसार, इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. यह विमान कजाकिस्तान के अकातू एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि इस विमान में कुल 67 यात्री और कुल पांच क्रू मेंबर मौजूद थे. हादसा किस वजह से हुआ है इसकी अभी जांच की जा रही है.
इस विमान क्रैश का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विमान लैंड करते समय क्रैश होता दिख रहा है. लैंडिंग के दौरान क्रैश होने के बाद वहां आग का बहुत बड़ा गुबार भी उठता हुआ दिख रहा है. यह प्लेन अजरबैजान एयरलाइंस का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि बाकू से रूस से जा रहा था ये विमान. यह हादसा किस वजह से हुआ है इसकी अब जांच की जा रही है.
This video shows what happened in the minutes before the plane crash in Kazakhstan. The plane repeatedly went up and down before crashing. pic.twitter.com/dQ0H1c9R0R
— BNO News Live (@BNODesk) December 25, 2024
BREAKING: Passenger plane crashes near Aktau Airport in Kazakhstan pic.twitter.com/M2DtYe6nZU
— BNO News (@BNONews) December 25, 2024