स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही थी 12 साल की बच्ची, हुई हार्ट अटैक से हुई मौत

12 वर्षीय दीक्षा सहिप्रा स्कूल में 6वीं की छात्रा थीं/ फोटो क्रेडिट : आईएएनएस
बेल्लारी | कर्नाटक के बेल्लारी में 12 साल की बच्ची को अचानक से हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही विधायक और तहसीलदार अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की.
यह मामला बेल्लारी के संदूर तालुका स्थित कलिंगेरी गांव का है, जहां 12 वर्षीय दीक्षा सहिप्रा स्कूल में 6वीं की छात्रा थीं. वह मंगलवार को स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही थी. दीक्षा घर पर ही बालों में कंघी कर रही थी, तभी वह अचानक से जमीन पर गिर पड़ी.
परिजनों ने आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया और आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. संदूर ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई. विधायक अन्नपूर्णा तुकाराम और तहसीलदार अनिल कुमार ने संदूर अस्पताल का दौरा किया और बच्ची के परिजनों से मुलाकात की.
दीक्षा की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. इस घटना के बाद दीक्षा के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम का माहौल है.
IANS